क्या है एंटी डाइट प्लान ( सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल हर कोई मोटापा यानि वजन बढ़ने की शिकायत से परेशान है जहां पर जिम में घंटों पसीना बहाते है और वर्कआउट करते है। यहां पर डाइटिंग का तरीका अपनाते हुए जिम में सुझाए जा रहे सप्लिमेंट्स और प्रोटीन पाउडर का भी इस्तेमाल करते है। इसमें आपको सारे पोषक तत्व मिल पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे एंटी डाइट प्लान (Anti Diet Plan) के बारे में बता रहे है जो वजन कम करने के लिए फायदेमंद हो सकती है।
जान लीजिए एंटी डाइट प्लान
यहां पर इस एंटी डाइट प्लान की बात की जाए तो इसे माइंडफुल ईटिंग डाइट के नाम से जाना जाता है इसमें माइंडफुल ईटिंग प्रैक्टिस करनी होती है इसमें यह प्लान किया जाता है कि, शरीर में किन चीजों की जरूरत है औऱ किन चीजों से वजन को कम किया जा सकता है। शरीर के लिए पोषक तत्व का होना भी जरूरी होता है। यह एंटी डाइट प्लान खास तौर पर मोटापे से परेशान और वजन कम करने के लिए मेहनत करने वालों के लिए सही होता है। कहते है इमोशनल ईटिंग से गुजर रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि जब मन करता है और जितनी बार मन करता है, लोग खाने लगते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो हमेशा खाने के बारे में सोचते रहते हैं. इन लोगों के लिए ये डाइट प्लान बेहतर है.
इन बातों का रखें ध्यान
एंटी डाइट प्लान का पालन करने के दौरान आप इन बातों की ओर ध्यान दे सकते है जो फायदेमंद होती है।
वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप तभी खाएं, जब आपको भूख लगे।
किसी भी तरह की ओवर ईटिंग से बचें. लगातार न खाते रहें और हाई शुगर वाली चीजों से बचें।
सबसे जरूरी बात कि अपने इमोशंस पर काबू पाने के लिए न खाएं।