WhatsApp का नया फीचर आएगा काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: व्हाट्सएप iOS में एक नया फीचर जारी किया गया है, जो यूज़र्स को यह तय करने की सुविधा देता है कि वॉइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन स्वतः हो या मैन्युअल रूप से किया जाए। इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब किसी वॉइस मैसेज की ऑडियो सुनने की बजाय उसका टेक्स्ट रूप पढ़ सकते हैं — वो भी सीधे मैसेज बबल में।
अब व्हाट्सएप के Settings > Chats > Voice Message Transcripts सेक्शन में एक नया विकल्प जुड़ा है, जहां से यूज़र तीन तरह की सेटिंग्स चुन सकते हैं:
यह फीचर केवल iOS 16 या उससे नए वर्जन वाले डिवाइस पर उपलब्ध है। Apple का ऑन-डिवाइस लैंग्वेज मॉडल इस्तेमाल करके ट्रांसक्रिप्शन किया जाता है, जिससे यूज़र की गोपनीयता बनी रहती है। समर्थित भाषाओं में शामिल हैं:
ट्रांसक्रिप्शन की पूरी प्रक्रिया डिवाइस पर ही होती है, किसी वॉइस मैसेज को बाहरी सर्वर पर अपलोड नहीं किया जाता। यानी आपका डेटा पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फिलहाल यह सुविधा केवल सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कुछ iOS यूज़र्स जो WhatsApp का स्टेबल वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी यह विकल्प दिखाई देने लगा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को बड़े स्तर पर जारी कर सकती है।