आज का मौसम, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Today Weather Update: देशभर में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में देखने को मिला है, वहीं पंजाब और दिल्ली जैसे मैदानी राज्यों में भी बाढ़ ने तबाही मचाई है। अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 35.2° सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है। इन दिनों धूप तेज रहेगी और अधिकतम तापमान क्रमशः 34.4°C और 34.6°C रहने की उम्मीद है। इसके बाद 11 और 12 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से धूप खिली हुई है, लेकिन पहाड़ी जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 13 सितंबर तक हल्की से तेज बारिश रुक-रुक कर जारी रह सकती है।
उत्तर प्रदेश में आज से 10 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है किअधिकतर जगहों पर लोगों को उमस और असहज गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा।
बिहार में आज यानी 8 सितंबर को राज्य के कुल 25 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर,औरंगाबाद, अरवल और उत्तर बिहार के सभी जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि इनमें से 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है, जिस कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना, गया समेत 13 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इन जिलों के लिए किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है।
मध्य प्रदेश में आज मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने न तो बारिश की संभावना जताई है और न ही कोई चेतावनी जारी की है। पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के कारण खेतों में नमी बरकरार है। आज दिनभर आसमान साफ और मौसम गर्म रह सकता है।
यह भी पढ़ें:- गुजरात-पंजाब और दिल्ली में बारिश बनी मुसीबत, बिहार-झारखंड में भी जारी हुआ अलर्ट
राजस्थान के लिए आज मौसम विभाग ने खास अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार राजसमंद, सिरोही, जैसलमेर, जालोर, उदयपुर, डुंगरपुर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में भारी से मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।