प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Wardha News In Hindi: वर्धा जिले की हिंगनघाट पुलिस ने गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए कलोडे चौक पर कार्रवाई की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से एक ट्रक, 15 मवेशी और अन्य सामग्री सहित कुल 28 लाख 70 हजार 900 रुपये का माल जब्त किया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग से गोवंश की अवैध तस्करी हो रही है। इस जानकारी के आधार पर कलोडे चौक पर नाकाबंदी की गई। उसी दौरान ट्रक क्रमांक केए 28 एबी 6810 को रोककर तलाशी ली गई। जांच में पता चला कि वाहन में 11 गाय और 4 बछड़े क्रूरता पूर्वक बंधे हुए थे। पुलिस ने सभी मवेशियों को तत्काल मुक्त कर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और बाद में उन्हें गौशाला भेज दिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धुलिया के अंबिकानगर निवासी शेख सलीम शेख रईस (22), धुलिया के पारोला रोड निवासी मोहसीन रईस कुरैशी (30), उत्तर प्रदेश के बासडी हरदत्तपुर निवासी मुन्ना शिवलखन यादव (45), कर्नाटक के जालवाद निवासी रामबाबू पवार (31) और कर्नाटक के देवरु निवासी बालाराम खिरु पवार (44) शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक और अन्य सामग्री भी जब्त की। मामले की जांच अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए आरक्षण का हुआ ऐलान, 74 नगर पंचायतों में महिला बनेंगी मुखिया
इससे पहले देवली पुलिस थाना क्षेत्र के वाटखेडा चौफुली में भी गोवंश तस्करी का एक मामला सामने आया। मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच 48 एवाई 8054 को रोककर दो गायों को जीवित सुरक्षित किया गया। मौके से कुल 3 लाख 65 हजार रुपये का माल जब्त किया गया और अल्लीपुर निवासी कुंदन कैलास हुलके (22) को हिरासत में लिया गया। प्रकरण की आगे की जांच देवली पुलिस कर रही है।
इस तरह हिंगनघाट और देवली पुलिस ने मिलकर गोवंश तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई पशुओं की जान बचाई और अवैध कारोबार में लगे आरोपियों को गिरफ्तार किया।