पकड़ा गया तेंदुआ (सौजन्य-सोशल मीडिया)
TCS Mihan Leopard Caught: नागपुर में बीते दिनों मिहान औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए को आखिरकार शनिवार देर शाम वन विभाग ने पकड़ लिया। 2 दिनों के भीतर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रैक करने में सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि मिहान क्षेत्र अंतर्गत टीसीएस कंपनी के पास, एक तेंदुआ घूमने की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
इसके बाद इलाके के शैक्षणिक संस्थानों, नागरिकों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। अभिभावकों के दबाव के चलते स्कूलों ने शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी थी। वन विभाग ने शुक्रवार को ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर की सहायता से टीसीएस कंपनी के पास एक पिंजरा लगाया था। शनिवार शाम करीब 7 बजे तेंदुआ पिंजरे में फंस गया।
उप वन संरक्षक डॉ. विनीता व्यास ने बताया कि तेंदुआ लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, इसलिए उसे पकड़ना आसान नहीं था। लगातार उसके पदचिह्नों पर नजर रखी गई। आखिरकार वह पिंजरे में फंस गया। जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने भी घटनास्थल का दौरा किया और वन विभाग के काम की सराहना की।
यह भी पढ़ें – BJP का हो गया कांग्रेसीकरण, नहीं रहा कोई ‘ओरिजिनल’, सुप्रिया सुले बोली- सरकारी जमीनें बेचने की नौबत
तेंदुआ को शनिवार रात जंगल में छोड़ दिया गया। डीएफओ व्यास के मार्गदर्शन और सहायक वन संरक्षक यश काले के नेतृत्व में हिंगना की वन परिक्षेत्र अधिकारी शीतल कर्णासे, बूटीबोरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रमोद वाडे और ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर की टीम समेत अन्य वन अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेस्क्यू को अंजाम दिया।