ठाणे की 14 मंजिल इमारत में लगी आग
ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में शनिवार देर रात 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इस घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
शील दमकल केंद्र ने आपदा नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 54 मिनट पर दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग मुंब्रा बाईपास के पास स्थित ‘एस के रेजीडेंसी बिल्डिंग’ में ‘ए-विंग’ की चौथी और सातवीं मंजिल के बीच एक ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में लगी थी।
इलेक्ट्रिकल केबल डक्ट तक ही पहुंची आग
यासीन तडवी ने बताया कि आग केवल ‘इलेक्ट्रिकल केबल डक्ट’ तक ही सीमित रही। कोई आवासीय फ्लैट इसकी चपेट में नहीं आया। घटनास्थल से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दल एवं पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इमारत में रहने वाले लोगों ने भी परिसर में उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके आग बुझाने के प्रयास में हमारी मदद की।
सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से करे पालन
तडवी ने आगे कहा कि आग को तड़के तीन बजकर 42 मिनट तक पूरी तरह से बुझा दिया गया था। लेकिन आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन शुरुआती संकेतों से ‘डक्ट’ प्रणाली में कोई गड़बड़ी आ जाने का पता चला है। तडवी ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने विभिन्न आवासीय सोसाइटी से अपने अग्नि सुरक्षा उपायों की समय-समय पर समीक्षा करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की गई है।