सीमा हैदर और उसकी बहन रीमा हैदर (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते नाजुक मोड़ पर हैं। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। इसी बीच सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर ने सरहद पार से अपनी बहन के लिए एक वीडियो मैसेज भेजा है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रीमा हैदर ने अपने वीडियो मैसेज में सीमा से वापस वतन लौटने की अपील की है। रीमा वीडियो में रोते हुए सीमा से कहती नजर आ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत में हालात सही नहीं हैं, ऐसे में उसे अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान वापस अपने पति गुलाम हैदर के पास आ जाना चाहिए। इस वीडियो में वह कह रही है कि वतन लौट आओ तो यहां कोई कुछ नहीं कहेगा, बल्कि गुलाम भाई पहले की ही तरह उसे अपना लेंगे। वीडियो में रीमा कह रही है कि भारत वाले उसे भेजना चाहते हैं, ऐसे में वह क्यों नहीं आ रही है।
रीमा हैदर का यह वीडियो सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसमें रीमा अपनी बहन सीमा हैदर को याद दिला रही है कि वह गुलाम हैदर की बीवी है और उनका तलाक नहीं हुआ है। इसी वीडियो में रीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वो सीमा की वतन वापसी को लेकर उसकी मदद करें। रीमा हैदर ने वीडियो में दावा किया है कि भारत में सीमा को डरा धमकाकर झूठ बोलवाया जा रहा है। उससे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान सीमा के रगों में दौड़ रहा है।
India-Pak Ceasefire: सरहदों पर गोलीबारी बंद, इस दिन होगी दोनों देशों के DGMO की मीटिंग
वहीं सीमा हैदर ने अभी तक अपनी बहन के वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पहलगाम हमले के बाद से ही सीमा शांत है। इस बीच उसने सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो अपलोड नहीं किया है। माना जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद सीमा को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उसे पाकिस्तान न भेज दिया जाए। सीमा 2023 में गैरकानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई थी। यहां सीमा ने नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली थी और अब दोनों की एक बेटी भी है।