सड़क दुर्घटना (डिजाइन फोटो)
Thane Accident News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कार एक बड़े पत्थर से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब दस बजे कसारा घाट इलाके में एक होटल के पास हुई। कसारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया, “तेज और लापरवाही से चलाई जा रही कार मोड़ पर एक बड़े पत्थर से टकरा गई और इसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि चालक कूदकर मौके से फरार हो गया।”
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाज हैसियत अली, असदुल्लाह और अफजल के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे और सबकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी। उनके शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें – कूल्लू लैंड स्लाइड में जलगांव की महिला ने गंवाई जान, 5 लापता लोगों की तलाश जारी
नागपुर शहर में सड़क हादसे कम करने और वाहन चालकों में अनुशासन लाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन यू-टर्न की शुरुआत की गई। बहुत कम समय में ही इसका असर भी देखने को मिल रहा है। जानलेवा हादसे कम करने में पुलिस को सफलता मिली है। बीते वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में 58 प्रतिशत की कमी आई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)