पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट
चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पूरे परिसर को एहतियातन खाली करवा लिया गया। इसके अलावा पुलिस ने परिसर को दोपहर दो बजे तक बंद कर दिया और सुरक्षा एजेंसियां हाईकोर्ट की सघन तलाशी कर रही हैं।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पास ही पंजाब विधानसभा और सचिवालय भी हैं, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट की सघन तलाशी कीरहीहैं। इसके अलावा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों और फरियादियों को सतर्क रहने की अपील की है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों और फरियादियों से अपील की है कि उन्हें पूरे परिसर में कहीं भी कोई लावारिश चीज या संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो वे तत्काल बार ऑफिस को सूचित करें। वहीं हालात को देखते हुए लंच तक के लिए अदालती कामकाज को स्थगित कर दिया गया है। जांच और सर्च अभियान पूरा होने के बाद अदालती कार्रवाई लंच के बाद दोपहर दो बजे से दोबारा शुरू की जाएगी।
#WATCH | Chandigarh | Bomb threat at Punjab & Haryana High Court. Secretary of the Punjab & Haryana High Court Bar Association, Gagandeep Jammu says, “We received a bomb threat. As we received the message, the lawyers and staff were asked to vacate the High Court. The court’s… pic.twitter.com/MLi2xiYsLi — ANI (@ANI) May 22, 2025
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के अलावा चंडीगढ़ के कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल एलांते को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद एहतियातन एलांते मॉल को खाली कराया गया था। वहां पर अब स्थिति सामान्य हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और कमांडो टीम सभी स्थानों की सघन तलाशी कर रही है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज नरूला ने बताया कि सुबह मेल के जरिए हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी आई थी। इसके बाद पुलिस को सूचित कर दिया गया और फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी है।
‘ईडी ने सारी हदें पार कर दी हैं’, सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लगाई फटकार
वहीं दूसरी तरफ बम की धमकी मिलने के बाद पंजाब विधानसभा और सचिवालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये दोनों इमारतें भी हाईकोर्ट के पास ही हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसी के साथ पुलिस की साइबर शाखा धमकी देने वाले की पहचान में जुटी है।