चंबल वाले पान सिंह तोमर की नातिन का रौद्र रूप, JE की कर दी धुनाई, देखें VIDEO
झांसी: जिले में पॉवर कॉरपोरेशन की टीम के साथ हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। मशहूर बागी और एथलीट पान सिंह तोमर की नातिन सपना तोमर पर जूनियर इंजीनियर (JE) वैभव रावत के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मामले में सपना तोमर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
यह घटना उस वक्त हुई जब बिजली विभाग की टीम पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सपना के निवास पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, सपना ने इसका कड़ा विरोध किया और बहस के दौरान कथित रूप से JE वैभव रावत से धक्का-मुक्की व मारपीट की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपना तोमर को पूर्व सैनिक एवं ऐथलीट पान सिंह तोमर की पोती बताया जा रहा है।
बबीना में JE विभव कुमार रावत स्मार्ट मीटर लगाने पर आमादा थे!
जिसे लेकर महिला का पारा चढ़ गया और JE साहब को पीट दिया!
महिला चंबल के कुख्यात डकैत रहे पान सिंह तोमर की नातिन सपना तोमर है!#PaanSinghTomar #UPPCL
pic.twitter.com/VAWEG5XS0C— अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) June 5, 2025
बता दें कि एक धावक के रूप में भी पहचान बनाने वाले तोमर ने बाद में बगावत का झंडा बुलंद कर लिया था और चंबल क्षेत्र के डकैत के रूप में अपनी पहचान बनाई। करीब चार दशक पहले मुरैना में पुलिस से हुई मुठभेड़ में तोमर की मौत हो गई थी।
वायरल हो रहा ये वीडियो झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी का बताया गया है। वीडियो में जिस युवक को पिटा जा रहा है वो बिजली विभाग का जेई विभव कुमार रावत है। जेई विभव कुमार रावत ने बताया कि 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्र बबीना क्षेत्र में डिजिटल मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। बुधवार 4 जून को पंजाबी कॉलोनी में भी सबके मीटर बदले जा रहे थे। इसी दौरान कॉलोनी में रहने वाली सपना तोमर पुत्री शिवराम तोमर ने अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद थप्पड़ मारते हुए धक्का देने लगी। किसी प्रकार वहां मामले को शांत कराया गया। फिलहाल, एफआईआर दर्ज हो गई है।