डेमोनिकन गणराज्य में कार्यक्रम के दौरान छत गिरने से बड़ा हादसा
सेंटो डोमिंगो: डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां नाइट क्लब में कार्यक्रम के दौरान छत गिरने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और बचाव दल के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मृतकों में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
नाइट क्लब में आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक दल के नेताओं और खिलाड़ियों समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इमरजेंसी ऑपरेशन में केंद्र के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि सैंटो डोमिंगो स्थित ‘जेट सेट’ नाम के एक मंजिला नाइट क्लब में कार्यक्रम का आयोजन था। इस दौरान रात में अचानक क्लब की छत गिर गई जिससे कई लोग मलबे में दब गए।
सेंटो डोमिंगों में हुए हादसे में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज की भी मौत हो गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी हादसे में जान चली गई है। अधिकरियोें ने बताया कि मलबा हटाने के लिए राहत और बचाव कार्य चल रहा है। अलग-अलग टीमें मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही हैं। घटना की जानकारी देर रात 12.49 बजे राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर को फोन पर भी दी गई थी।
नाइट क्लब में मेरेंग्यू सिंगर रूबी पेरेज परफॉरमेंस दे रही थीं। इसी दौरान अचानक छत गिर गई। पेरेज के मैनेजर के मुताबिक कॉन्सर्ट मंगलवार रात को शुरू हुआ था और लगभग एक घंटे बाद नाइटक्लब मेें ये हादसा हो गया। हादसे में बैंड के सैक्सोफोन वादक की भी मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने सरकार और प्रशासन को घायलों को इलाज संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है। वह स्थानीय प्रशासन और आला अधिकारियों से घटना के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं। नाइट क्लब की छत कैसे गिरी इसकी वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच कराई जाएगी। फिलहाल प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाने की कवायद चल रही है।