बेंजामिन नेतन्याहू
यरूशलेम: गाजा में हमास के चल रही जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने बुधवार को बताया कि इजराइली सेना ने हवाई हमला करते हुए हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है। इजरायली सेना को हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार की बहुत दिनों से तलाश थी।
नेतन्याहू ने बुधवार को संसद में इस बात की जानकारी दी। इससे पहले खबर थी कि 14 मई को इसराइल की ओर से किए गए हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार बुरी तरह से घायल हो गया था। लेकिन उस समय इजरायल रक्षा बल या IDF ने यह पुष्टि नहीं की थी कि हमले में सिनवार गया था या नहीं। मोहम्मद सिनवार पूर्व हमास प्रमुख याह्या सिनवार का भाई था, जो अक्टूबर 2024 में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में मारा गया था।
मोहम्मद सिनवार को गाजा में हमास के अंतिम बचे टॉप कमांडरों में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद सिनवार अंडरग्राउंड हो गया था। इजरायल रक्षा बल ने बताया कि जहां पर सिनवार छिपा हुआ था, वह जगह कमांड सेंटर के रूप में उपयोग की जा रही थी।
14 मई इजरायल के रक्षा बलों ने गाजा पर लगातार हवाई हमले किए। इस दौरान एक सटीक ड्रोन हमले में कमांड सेंटर पर हमला कियागया। कमांड सेंटर खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित था। इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अस्पताल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी, जो हमास कंट्रोल्ड एरिया तक जाती थी।
मोहम्मद सिनवार हमास का गाजा चीफ और हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का भाई था। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड भी याह्या सिनवार को माना जाता है। इस्राइल में 7 अक्तूबर 2023 के घातक हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और करीब 250 लोग बंधक बना लिए गए थे। याह्या को इस्राइली सेना ने पिछले साल अक्तूबर में मार दिया था।