नासिक कुंभ (फाइल फोटो)
Nashik News In Hindi: महाराष्ट्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, मुंबई के अध्यक्ष शेर सिंह डागोर ने कहा कि सफाई कर्मचारी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिन-रात निरंतर सतर्क रहते हैं। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य, आवास और आवश्यक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की योजना बनाने के निर्देश दिए।
वे सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के केंद्रीय कक्ष में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित एक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी आयुष प्रसाद, मनपा सहायक आयुक्त श्याम गोसावी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
डागोर ने कहा कि कोरोना काल और प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले की सफलता में सफाई कर्मचारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने नासिक में आगामी कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने को सभी का प्रथम कर्तव्य बताया।
आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए इन कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए तथा शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
सभी नगर पालिका परिषदें सरकार की विभिन्न आवास योजनाओं के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराएँ, यदि स्थान की समस्या हो, तो जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्ताव प्रस्तुत करें। मृतक सफाई कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नियुक्तियां दी जाएं, विभाग शिक्षा को उनके बच्चों के लिए शैक्षणिक एवं छात्रवृत्ति योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें :- Nashik: रातभर पेड़ से लटका रहा युवक, दमकल दल ने किया दिल छू लेने वाला रेस्क्यू