नागपुर महानगर पालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
NMC Election: नागपुर मनपा चुनाव को लेकर घोषित किए गए प्रारूप प्रभाग रचना वर्ष 2017 की तरह होने के कारण भले ही राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने के इच्छुकों में आपत्तियां दर्ज कराने में उत्साह न हो किंतु प्रतिदिन 1-2 आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं। इसी क्रम में अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रभाग 33 के सीमांकन में खामियां होने का कारण देते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।
बसपा के महाराष्ट्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तम शेवडे और जिला महासचिव चंद्रशेखर कांबले ने गुरुवार को मनपा मुख्यालय में एक लिखित आपत्ति प्रस्तुत की जिसमें सीमांकन में कई गंभीर त्रुटियों की ओर इशारा किया गया है। विशेष रूप से इसमें शामिल बस्तियों को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है।
बसपा ने आरोप लगाया है कि मनपा द्वारा प्रकाशित प्रारूप प्रभाग रचना में न केवल प्रभाग 33 की कुछ महत्वपूर्ण बस्तियों का उल्लेख नहीं किया गया है बल्कि बस्तियों को गलत प्रभागों में दर्शाया गया है। यहां तक कि कुछ के नाम अधूरे दिए गए हैं। बसपा ने कहा कि यदि इन त्रुटियों को ठीक नहीं किया गया तो मतदाताओं में अपने प्रभाग को लेकर भारी भ्रम पैदा होगा।
यह भी पढ़ें:- 18 साल बाद जेल से छूटेगा अंडरवर्ल्ड डॉन गवली? सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में दी जमानत
नागपुर मनपा के पास दर्ज की गई आपत्ति में बताया गया कि प्रभाग 33 में आने वाले महात्मा फुलेनगर को प्रभाग 34 में भी दर्शाया गया है जबकि यह बस्ती प्रभाग 34 का हिस्सा नहीं है। इन सभी त्रुटियों को सुधारें और बस्तियों की अदला-बदली को तत्काल सुधारने की मांग की। आपत्ति में बताया गया कि 2017 में भी मनपा ने इसी प्रकार की गलतियां की थीं जिन्हें आपत्तियों के बाद सुधार दिया गया था।