Leopard Attack Balapur: अकोला जिला के बालापुर तहसील के वाडेगांव-बटवाडी खेत परिसर में तेंदुए के दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार, वाडेगांव के पूर्व उपसरपंच अरुण पलसकार ने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे वे वाडेगांव-बटवाडी खेत मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान सड़क पर सामने आवाज की दूरी पर तेंदुआ दिखाई दिया, जो तुरंत पास के खेत में लगी तुअर की फसल में घुस गया।
बार-बार दिखने से किसानों में भय
इससे पहले 18 जनवरी को भी बटवाडी खेत परिसर में दो तेंदुओं को किसानों द्वारा देखे जाने की सूचना मिली थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से बालापुर तहसील के बटवाडी, चिंचोली, पिंपलगांव, तामसी और वाडेगांव खेत क्षेत्रों में किसानों और खेत मजदूरों के बीच भारी दहशत बनी हुई है।
ये भी पढ़े: अकोली जहांगीर में जंगली सूअरों का आतंक, महिला पर हमला खेतों और ग्रामीणों में दहशत
सम्बंधित ख़बरें
ब्रिटेन से लौटे यूट्यूबर पर कार्रवाई! हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरी कहानी
लोणार सरोवर पर महासंकट: 20 फीट बढ़ा पानी, डूबे प्राचीन मंदिर; हाई कोर्ट ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
जनवरी में 3 रूट पर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को सुविधा; भीड़ को देखते हुए जालना विशेष रेल सेवा शुरू
नागपुरवासियों का इंतजार खत्म! फिर दौड़ेगी सेमिनरी हिल्स की ‘वनबाला’, मुंबई की ‘वनरानी’ जैसा होगा मॉडल!
वन विभाग से बंदोबस्त की मांग
वर्तमान में रबी सीजन की फसलों की मशागत का काम जोरों पर है, जिसके कारण खेतों में किसानों और मजदूरों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में तेंदुए का खुलेआम विचरण किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल खोज अभियान चलाकर तेंदुए का बंदोबस्त किया जाए।
पूर्व उपसरपंच अरुण पलसकार ने भी कहा कि 20 जनवरी की घटना के बाद से ग्रामीणों में डर बढ़ गया है और तुरंत ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तेंदुए का सुरक्षित स्थानांतरण या निगरानी व्यवस्था नहीं होती, तब तक खेतों में काम करना जोखिम भरा बना रहेगा।
