समय रैना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान की सेना बॉर्डर इलाकों में लगातार हैवी फायरिंग और मिसाइल हमलों को अंजाम दे रही है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। इस माहौल में उन लोगों के मन में डर और चिंता और भी गहरा गया है जिनके परिवार सीमावर्ती इलाकों में रह रहे हैं।
दरअसल, इंडियाज गॉट लेटेंट के मेकर और जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना की चिंता भी इसी हालात की वजह से बढ़ी हुई है। समय रैना कश्मीरी पंडित हैं और उनका होमटाउन जम्मू है। इसकी वजह से समय के पिता राजेश रैना वहीं रह रहे हैं। वहीं हाल ही में समय ने अपने पिता से फोन पर बात की। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समय रैना को सताई पिता की चिंता
समय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “आज रात मेरे पापा ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए कॉल किया। उनकी शांत और स्थिर आवाज ने मुझे दिलासा दिया कि सब कुछ भारतीय सेना के नियंत्रण में है। उनकी शांति मेरे अंदर की घबराहट को थाम लेती है।”
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: मलाइका अरोड़ा, रकुल प्रीत सिंह से लेकर श्रद्धा कपूर समेत कई सितारों ने भारतीय सेना को किया सलाम
पोस्ट में ब्लैकआउट का किया जिक्र
इसके बाद पोस्ट में समय ने अपने उस इमोशनल बातों का भी जिक्र किया जब उन्होंने मुंबई में ब्लैकआउट के दौरान अपने घर की लाइट बंद की। “मैं खिड़की के पास जाकर पर्दे खींचता हूं और देखता हूं कि मेरे पड़ोसी का घर अब भी रौशन है। मैं उन्हें ठीक से नहीं जानता, लेकिन सोचता हूं कि क्या उनका परिवार भी जम्मू या पठानकोट में है? क्या वह भी किसी सैनिक का बेटा है जो अभी जाग रहा है, अपने पिता के कॉल का इंतजार कर रहा है?”
पोस्ट के अंत में समय ने भारतीय सेना और उनके परिवारों को सलाम करते हुए लिखा कि “हमारी रक्षा के लिए जो बलिदान सशस्त्र बल और उनके परिवार देते हैं, उसके लिए दिल से सम्मान। जय हिंद।”