महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya met Maharashtra Governor: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की। महाराष्ट्र गवर्नर के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पांड्या बंधुओं को गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को स्मृति चिन्ह भी दिया।
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। हार्दिक पांड्या आखिरी बार आईपीएल-2025 में क्रिकेट मैदान पर उतरे थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी चटकाया।
हालांकि, इस मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त झेलने के बाद मुंबई इंडियंस को खिताबी रेस से बाहर होना पड़ा। हार्दिक भारत की ओर से 11 टेस्ट मुकाबलों में 532 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने 94 वनडे मुकाबलों में 1,904 बनाने के अलावा 91 शिकार भी किए। वहीं, 114 टी20 मुकाबलों में हार्दिक 1,812 रन बनाने के साथ 94 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। ((News Source – आईएएनएस)
Delighted to meet our respected Indian Cricket Team Players Shri. @hardikpandya7 Ji and Shri. @krunalpandya24 Ji today at Raj Bhavan, Mumbai on a courtesy meet. My best wishes. 🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/35tgKd3qQd — CP Radhakrishnan (@CPRGuv) July 20, 2025
इसे भी पढ़ें – Champions Trophy: ड्रेसिंग रूम में सभी थे टेंशन में, हार्दिक को आ रही थी हंसी; बताया कैसा था सेमीफाइनल के दौरान महौल, VIDEO
क्रुणाल पांड्या भी आखिरी बार आईपीएल-2025 में ही खेलते नजर आए थे। उन्होंने फाइनल मैच में आरसीबी के लिए चार रन बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके। पांड्या इस खिताबी मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। क्रुणाल पांड्या भारत की ओर से पांच वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं। क्रुणाल ने वनडे फॉर्मेट में 130 रन, जबकि टी20 क्रिकेट में 124 रन बनाने के साथ 15 शिकार भी किए हैं।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का पिछले साल तलाक हो गया था। नताशा स्टानकोविच के साथ उनका रिश्ता टूट गया था। इससे पांड्या काफी निराश थे और उन्होंने ये बात भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद मानी भी थी। पांड्या कथित तौर पर एक नए रिश्ते की तरफ बढ़ रहे थे और अपना दर्द भुला रहे थे, लेकिन एक बार फिर उनका दिल टूट गया है।
पांड्या का ये रिश्ता कुछ ही महीनों के बाद बलि चढ़ गया। पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों कुछ दफा साथ में भी दिखाई दिए। ऐसे में खबरें थी कि पांड्या का दिल संभल गया है और वह फिर से प्यार करने चल पड़े हैं। अब जो देखने में आया है उससे लग रहा है कि पांड्या का दिल फिर तार-तार हो गया है।