(फाइल फोटो)
IT Raid: राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई हुई। आयकर विभाग की एक टीम ने गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप की इमारत पर छापा मारा। खबरों के मुताबिक, अधिकारी पांच वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे। छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की यह छापेमारी मेडिकल सर्जिकल सामान के व्यापारी राजेश गुप्ता के ठिकानों पर की गई।
गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप की इमारत में राजेश गुप्ता का कार्यालय है। विभाग की एक टीम लालघाटी स्थित पंचवटी पार्क स्थित उनके घर भी पहुंची। (भोपाल आयकर छापा) टीम के साथ वहां भी भारी सुरक्षा बल मौजूद था।
बताया जा रहा है कि व्यापारी को मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वालों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। इनमें जितेंद्र तिवारी, शैलेंद्र तिवारी और मोहन शर्मा शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि इन सभी के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और एक दलाल से करीबी संबंध हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह इतनी सारी गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी देखकर वे हैरान रह गए। फिलहाल, आयकर टीम इमारत के अंदर दस्तावेज़ों और रिकॉर्ड की जांच कर रही है। छापेमारी की वजह की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, भोपाल, इंदौर और मुंबई समेत देशभर में कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं। साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय भोपाल के गौतम नगर स्थित मकान नंबर C-25 में वर्ष 1994 से संचालित हो रहा है। कंपनी मेडिकल उपकरणों की सप्लाई के साथ पैथोलॉजी लैब, निजी अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।
यह कम्पनी साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचएमपीएल) के नाम पर संचालित है। वहीं, घर के बाद पुलिस बल की तैनाती है। किसी भी भी अंदर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। अभी आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि कितने टैक्स की चोरी का मामला है।
ये भी पढ़ें: 2 घंटे बरसात और 20 किलोमीटर लंबा जाम! गुरुग्राम के महाजाम पर हमलावर हुई कांग्रेस
बताया जा रहा है कि भोपाल में अन्य जगहों पर भी इनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की टीम सुबह-सुबह ही इन जगहों पर दबिश दी है। परिवार के लोगों की जब नींद खुली तो सामने आयकर विभाग की टीम खड़ी थी। सभी जगहों पर तमाम दस्तावेजों को खंगाले जा रहे हैं।