फलों के दाम घटे (pic credit; social media)
Fruit Prices Fall by 25%: गणेशोत्सव के दौरान पूजा-अर्चना, प्रसाद और उत्सव की तैयारियों के चलते फलों की मांग में भारी वृद्धि हुई थी, जिससे सेब, संतरा, मोसंबी, सीताफल और अन्य फलों की कीमतें आसमान छू रही थीं। लेकिन अब एपीएमसी मार्केट और थोक बाजारों में फलों की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
पनवेल कृषि उपज बाजार समिति में हर दिन औसतन 3 से 4 हजार क्विंटल फलों की आवक हो रही है, जिसमें 500 क्विंटल संतरा और 1500 क्विंटल सीताफल शामिल हैं। लगातार हो रही बारिश और उत्सव के समाप्त होने से उपभोक्ताओं ने खुदरा बाजार से खरीदारी कम कर दी है, जिससे कीमतों में गिरावट आई है।
अब सेब की कीमत 70 से 110 रुपये प्रति किलो है, जबकि संतरा 20 से 40 रुपये, अमरूद 12 से 25 रुपये, खरबूजा 31 से 33 रुपये, पपीता 15 से 23 रुपये, सीताफल 20 से 120 रुपये और मोसंबी 26 से 36 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इन सभी फलों की कीमतें पहले के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत कम हैं।
इसे भी पढ़ें- महंगी सब्जियों ने मचाया हाहाकार, बिगड़ा रसोई का बजट
व्यापारियों का कहना है कि गणेशोत्सव के दौरान बाजार में तेजी थी, लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद अब कीमतें सामान्य स्तर पर लौट आई हैं। हालांकि, नवरात्रि के दौरान फलों की मांग फिर बढ़ सकती है, जिससे कीमतों में दोबारा बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को अभी भी कुछ फलों की ऊंची कीमत चुकानी पड़ रही है, लेकिन थोक और एपीएमसी मार्केट में गिरावट ने खरीदारी करने वालों को राहत दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों के समय फलों की कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है और मौसम, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती है।
इस बदलाव से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिली है, बल्कि व्यापारियों को भी आगामी नवरात्रि के लिए रणनीति बनाने का अवसर मिला है। आने वाले त्योहारों के दौरान बाजार में फिर से हलचल होने की पूरी संभावना है।