उद्धव-राज मिलन में शिंदे बने विलन
मुंबई: भविष्य में होनेवाले मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य के अन्य निकाय चुनाव की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के एक साथ आने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। उद्धव और राज ठाकरे विदेश से छुट्टियां मना कर मुंबई लौट आए हैं।
इसी के साथ उद्धव की पार्टी के सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत ने सोमवार को गठबंधन के लिए राज से पहल करने की अपील की थी। लेकिन इससे पहले उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के प्रमुख नेता व महायुति सरकार में मंत्री उदय सामंत हड़बड़ी में मंगलवार को राज से मिलने उनके निवास ‘शिवतीर्थ’ पर पहुंच गए। राज और सामंत की मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति में ऐसी सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि दोनों भाइयों के मिलन में डीसीएम शिंदे विलेन बनकर अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
शिंदे बन रहे रास्ते का कांटा
सामंत मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे राज ठाकरे से मिलने मुंबई के दादर स्थित उनके निवास पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वहां उनके बीच बंद कमरे में करीब आधा घंटा चर्चा चली। बाद में मंत्री सामंत ने राज से अपनी मुलाकात को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि हमारे संबंध राजनीति से परे हैं। आज हमारे बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। मैं राज के पास चाय-पान के लिए आया था। यदि हमारे बीच मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई होती तो मैं जरूर बताता। सामंत ने खुद बताया कि राज से मुलाकात के बाद वह डीसीएम शिंदे से मिलने जाएंगे। लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि वह शिंदे को मुलाकात का ब्यौरा देने जा रहे हैं।
विधानसभा की गलती के लिए माफी मांगी!
राज्य के सियासी गलियारे में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उद्धव-राज के एक होने से खासकर मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक सहित कई मनपाओं चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। इसलिए शिंदे नहीं चाहते हैं कि दोनों भाई साथ आएं। सूत्रों का दावा है कि सामंत के जरिए शिंदे ने विधानसभा वाली गलती के लिए राज से माफी मांगी है। विधानसभा चुनाव के दौरान राड ने अपने पुत्र अमित ठाकरे को माहिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था।
बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिंदे से माहिम में उम्मीदवार नहीं उतारने तथा अमित को समर्थन देने की अपील की थी। लेकिन शिंदे क्षेत्र के अपने तत्कालीन विधायक सदा सरवणकर को उम्मीदवार बना दिया था। जिसका लाभ उद्धव की शिवसेना के उम्मीदवार को मिला था। चुनाव में सरवणकर हार गए लेकिन अपने घर में बेटे को नहीं जिता पाने की वजह से राज की काफी किरकिरी हुई थी। लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि अब शिंदे ने आगामी मनपा चुनावों के लिए राज को कुछ अच्छा ऑफर दिया है।