बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (pic credit; social media)
मुंबई: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भवन को एक ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन परिसर की तलाशी लेने के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि BSE के एक कर्मचारी को रविवार के दिन एक ईमेल आईडी से एक मैसेज मिला था जिसमें दक्षिण भारत के नेता का नाम था। उन्होंने बताया कि ईमेल में दावा किया गया था कि बीएसई भवन में चार आरडीएक्स (विस्फोटक पदार्थ) लगाए गए हैं।
इस ईमेल के जरिये सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। बीएसई कर्मचारी ने स्टॉक एक्सचेंज अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल मुंबई पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की एक टीम बीएसई इमारत में पहुंची और तलाशी ली।
जांच में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध
तलाशी के दौरान वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को यह धमकी ‘कॉमरेड पिनराई विजयन’ नामक अकाउंट से भेजी गई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जारी हैं। मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान बीएसई भवन भी निशाने पर था।
बीएसई ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 13 जुलाई की रात को बीएसई को एक अज्ञात आईडी से ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर, बीएसई ने तुरंत अपने परिसर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी और एक प्राथमिकी दर्ज कराई। बयान में कहा गया है, सभी संबंधित अधिकारियों को मिले ईमेल के बारे में जानकारी दी गई है।
अधिकारियों द्वारा की गई जांच में कोई संदिग्ध तत्व या पदार्थ नहीं मिला है। बॉम ब्लास्ट की मिली धमकी से शेयर बाजार का काम काज प्रभावित नहीं हुआ है। सब कुछ सामान्य रूप से जारी है। बीएसई ने मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमों को भी उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है।
‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में RDX लगा दिया, 3 बजे होगा ब्लास्ट…’, धमकी से हड़कंप
बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भारत का सबसे पुराना और पहला स्टॉक एक्सचेंज है। यहां देश की कई कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। BSE एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं। यह मुंबई में स्थित है और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।