मंत्री इरफान अंसारी, फोटो - सोशल मीडिया
रांची : झारखंड के महात्मा गांधी मेमोरियल यानी MGM अस्पताल में बीते दिनव शनिवार शाम एक जर्जर भवन की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 में से 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घटना पर दुख जताया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “अगर ऐसा हादसा अस्पताल में होता है, तो वह दिल को बहुत दुख देता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रात में सारा काम छोड़कर मैं सचिव के साथ मौके पर गया। वहां जाकर देखा कि पूरी इमारत नहीं गिरी थी, बल्कि छत का हिस्सा गिरा था। इसी में एक विकलांग और एक गरीब व्यक्ति की मौत हो गई। एक शव अभी भी निकाला जा रहा है।”
इरफान अंसारी ने आगे बताया कि दुर्घटनास्थल पर एक कैबिन बना हुआ था, जो बेसहारा शवों को रखने के लिए था। उन्होंने कहा, “वहां सरकार की ओर से पूरा ध्यान दिया जा रहा था। भाजपा के कुछ लोगों ने मुझे वहां जाने से रोका और कहा कि ये लावारिस लोग हैं। लेकिन मैं गया और खुद मौके पर हालात देखे।”
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां टैप करें
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत दी गई है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना वजह इस घटना को मुद्दा बनाया जा रहा है। अगर आप सच में भलाई चाहते हैं, तो सुझाव दें, लेकिन हर बात में राजनीति करना सही नहीं है। मंत्री इरफान अंसारी ने यह भी बताया कि यह इमारत काफी पुरानी थी और अब वहां एक नया मेडिकल कॉलेज बन चुका है। पुराने भवन से सामान हटाने का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हो गया।