सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बार यह मुठभेड़ पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बांसी गांव के जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों और टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया। पुलिस ने मौके से एक इंसास राइफल बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी रिश्मा रमेशन, एएसपी राकेश कुमार सिंह और हुसैनाबाद एसडीपीओ आईपीएस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में टीएसपीसी का सक्रिय नक्सली मुखदेव यादव मारा गया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली जंगल में शरण लेकर भागने में सफल रहे। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और भागे हुए नक्सलियों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से बरामद इंसास राइफल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर भेजा गया है। झारखंड पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
हाल ही में चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ उपतन, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था, पुलिस कार्रवाई में मारा गया था। उस समय भी सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया था और कई हथियार व नक्सली साहित्य बरामद किया था।
यह भी पढ़ें: रांची: प्रतिबंधित मांस लदी दो पिकअप वैन जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह गढ़वा और लातेहार के जंगलों में भी इस साल कई बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें कई नक्सली मारे गए और कुछ गिरफ्तार भी हुए। पुलिस का कहना है कि नक्सली संगठन अब लगातार कमजोर पड़ रहे हैं और संगठन के कई सदस्य आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं।
एसपी रिश्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा, “नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। आम लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी हालत में नक्सलियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।”