सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bokaro Encounter: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगु पहाड़ और बिरहोडेरा इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर कुंवर मांझी समेत दो नक्सली मारे गए। वहीं, इस दौरान कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया।
जानकारी के अनुसार, झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को जब जवानों की टीम लुगु पहाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान पर निकली तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और दो नक्सलियों को मार गिराया।
मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान 5 लाख रुपये के इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है, जो इलाके में नक्सली गतिविधियों का संचालन करता था। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वह वीरगति को प्राप्त हो गया।
Bokaro, Jharkhand: An encounter broke out between security forces and CPI (Maoist) militants in the forests of Luguburu Hills, Gomia block. Two Naxals were killed, including a top cadre with a ₹25 lakh bounty from the Birsen squad. The operation began around 5 AM following… pic.twitter.com/CiBS1jC2nC — IANS (@ians_india) July 16, 2025
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान नक्सलियों के कब्जे से अत्याधुनिक हथियार और गोलियां भी बरामद की गईं। समूचे इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि 21 अप्रैल 2025 को भी इसी लुगु पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक समेत आठ नक्सली मारे गए थे। उस दौरान नक्सलियों के पास से 4 इंसास राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्टल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था।
यह भी पढ़ें: UP में सुबह-सुबह बड़ा एनकाउंटर, मुजफ्फरनगर में शार्प शूटर शाहरुख पठान ढेर
फिलहाल समूचे देश में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि सुरक्षाबल झारखंड से नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।