पीएम मोदी ने चिनाब रेल ब्रिज का रिबन काटकर नहीं खोलकर किया उद्घाटन
जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया है। किसी भी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के दौरान यूं तो फीता काटकर उसकी शुरुआत करने की प्रक्रिया आम है लेकिन पीएम मोदी का अंदाज खास है। चिनाब पुल का उद्घाटन भी उन्होंने अलग अंदाज में किया। उन्होंने चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन फीता काटकर नहीं खोल कर किया है। आखिर इसके पीछे क्या राज है?
भारतीय इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण कश्मीर में देखने को मिल रहा है। चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन आज किया गया है। प्रधानमंत्री ने पुल के उद्घाटन से पहले प्लेटफॉर्म पर घूमकर पुल को देखा और उसके बारे में अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी भी ली।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Anji bridge, India’s first cable-stayed rail bridge. Lt Governor Manoj Sinha, CM Omar Abdullah and Railway Minister Ashwini Vaishnaw also present. #KashmirOnTrack
(Video: DD) pic.twitter.com/vMsBaMMNBb
— ANI (@ANI) June 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐतिहासिक चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन के लिए फीता काटा नहीं बल्कि खोला। उनके साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव भी थे। पीएम ने फीता काटने की प्रथा को फॉलो न कर उसे खोलकर नए निर्माण की शुरुआत की पहल की है।
कहा जाता है कि भारतीय संस्कृति में किसी नई चीज की शुरुआत बंधनों को खोलकर की जाती है। आमतौर पर जन्मदिन पर भी कई लोग केक काटने से परहेज करते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने भी ब्रिज के उद्घाटन के दौरान फीता काटने के बजाए उसे खोलकर चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करने के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
PM मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज का किया उद्घाटन, कटरा से श्रीनगर का सफर होगा आसान
तमिलनाडु में इसी वर्ष बने अद्भुत पंबन ब्रिज के उद्घाटन के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई फीता नहीं काटा था। पीएम मोदी ने इस दौरान रिमोट का बटन दाबकर पंबन ब्रिज की शुरुआत की थी। इसके अलावा पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ने दुनिया की सबसे लंबी सेला सुरंग की शुरुआत का लोकार्पण भी बिना फीता काटे किया था। ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को फीता काटने के बजाए नए तरीके से लोकार्पण या उद्घाटन करते देखा गया है।