महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती। इमेज-सोशल मीडिया
Iltija Mufti News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि हम हिंदुत्व नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि उनके (भाजपा) सहयोगी ही महिलाओं के हिजाब और नकाब हटा रहे हैं।
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर में हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि हम यहां आपके हिंदुत्व को नहीं चलने देंगे। अगर आप हमें जय श्रीराम या भारत माता की जय कहने के लिए मजबूर करेंगे तो हम ऐसा नहीं करेंगे।
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि हम देख रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कश्मीरी छात्रों और कश्मीरी शॉल विक्रेताओं के साथ मारपीट हो रही है। इस कारण हम यहां पर हिंदुत्व विचारधारा को हावी नहीं होने देंगे।
दरअसल, बीते दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान आयुष डॉक्टर का हिजाब खींचा था। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले को लेकर इल्तिजा मुफ्ती भड़की हुई हैं। उन्होंने इसे मुस्लिम महिलाओं पर हमला करार दिया था। इसके साथ ही इस मामले को लेकर थाने में नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: बजरंग दल और RSS जानलेवा कैंसर… कश्मीरी शॉल कारोबारी की पिटाई पर भड़कीं इल्तिजा मुफ्ती
बता दें कि हिजाब खींचने वाली घटना उस वक्त हुई, जब आयुष डॉक्टर अपने अप्वाइंटमेंट लेटर लेने के लिए पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में एकत्रित हुए थे। इस दौरान जब महिला आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन अपना अप्वाइंटमेंट लेटर लेने के लिए स्टेज पर आई तो सीएम नीतीश ने उनका नकाब देखा और कहा-यह क्या है और फिर उसे हटाया। वैसे, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने अब तक नौकरी ज्वाइन नहीं की।
ओडिशा के सांबलपुर में 19 साल के बंगाली मुस्लिम प्रवासी मजदूर जुएल शेख की हत्या को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने करीब 8 दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विवादित पोस्ट किया था। उन्होंने भारत को लिंचिस्तान कहा था। इस पर बीजेपी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा था-ना इंडिया, ना भारत। ना हिन्दुस्तान, तेरा नाम है-लिंचिस्तान। इसके साथ ही शेख की जो फोटो शेयर की, वह पश्चिम बंगाल से ओडिशा में मजदूरी करने आया था।