किश्तवाड़ आपदा की तस्वीर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Kishtwar Cloudburst Latest Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। इस गांव में हुए नुकसान का अनुमान तस्वीरों और वीडियो देखकर लगाया जा सकता है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। कई की हालत नाजुक होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
किश्तवाड़ में बाढ़ की चपेट में आए एक व्यक्ति ने बताया कि अचानक जोरदार बम धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी, और लोग डर के मारे चिल्लाने लगे, “भागो! भागो!” जब मैं खुद भागी, तो मलबे में फंस गई और उसके ऊपर एक बिजली का खंभा गिर गया। इसके बाद उसने अपनी बेटी को पुकारा, जिसने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
#WATCH | J&K | After being rescued, a victim of the flash flood in Kishtwar says, “Suddenly, there was a sound like a bomb exploding, and everyone started shouting, ‘Run, run.’ As I started to run, I got trapped in the debris, and an electricity pole fell on me. After that, I… https://t.co/RDRijDsKX1 pic.twitter.com/5kU35cd43A
— ANI (@ANI) August 14, 2025
एक अन्य पीड़ित ने बताया कि वह बादल फटने के समय चिशोती में मौजूद था। अचानक जोरदार धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी। बादल फटने के बाद हम वहां से बाहर निकलने लगे, लेकिन दो मिनट में ही चार फ़ुट ऊंचा मलबा आ गया। हम कुछ लोगों को बचा पाए, लेकिन कुछ लोग मलबे में फंस गए। कुल 11 लोग वहां थे। हम सुरक्षित हैं, लेकिन मेरी पत्नी और बेटी मलबे में फंस गई थीं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।
#WATCH | Kishtwar, J&K | On the cloudburst incident in Kishtwar, a victim says, “We were right there… suddenly there was a blast-like sound, and after the cloudburst, we started to evacuate, but within 2 minutes, there was 4 feet of debris. We managed to rescue some people, but… https://t.co/RDRijDsKX1 pic.twitter.com/auJIxsIXm4
— ANI (@ANI) August 14, 2025
किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के बाद अधिकारियों ने बताया कि अब तक 45 लोगों की जान चली गई है। जिनमें से 21 की पहचान हो चुकी है। बाकी मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पहचान के लिए अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पीड़ितों की तस्वीरें साझा कीं। बचाव कार्य में अब तक 160 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले जा चुके हैं, जिनमें से 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कुछ लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Aftermath of the flash flood that occurred at the Chashoti area in Kishtwar following a cloudburst on 14th August.
As per Addl. SP Pardeep Singh, 45 people have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/aN75xyrF5H
— ANI (@ANI) August 15, 2025
यह भी पढ़ें:- किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 40 की मौत, 220 लापता, 120 से ज्यादा घायल- देखें भयावह VIDEO
किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिसमें कई लोग बह गए। भूस्खलन और मलबे के साथ आई इस बाढ़ ने घरों, दुकानों और वाहनों को तबाह कर दिया, जिससे कई लोग घायल हुए और कई लापता हो गए।