जम्मू कश्मीर के कठुआ रेंज डीआईजी ने कहा है जब तक आतंकियों का खात्मा नहीं होता ऑपरेशन जारी रहेगा।
जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसे में आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ के मारा जा रहा है। कठुआ रेंज डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र में हम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में जब तक हम सारे आतंकियों का खात्मा नहीं कर देते सर्च ऑपरेशन चलता रहेगा।सीमा के आसपास रहने वाले नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को भी कहा गया है।
डीआजी ने कहा कि हमारा मेन इनफॉर्मेशन नेटवर्क तो यहीं के स्थानीय लोग ही हैं। इनसे मिली जानकारी पर ही ज्यादातर कार्रवाई होती है। फोर्स जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के लिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए समर्पित है। डीआईजी ने कहा कि सुरक्षा बलों के एक साथ प्रयास करने से ही सफलता मिल रही है।
डीआईजी ने जवान तारिक अहमद की शहादत को सलाम किया। वह शहीद के परिवार से भी मिले जिन्होंने तीन साथियों के साथ बृहस्पतिवार को कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए जान गंवा दी थी। उन्होंने कहा, ऐसे बहादुर वीरों की वजह से ही आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित माहौल बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेंगे। डीआईजी ने विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों बलविंदर, जसवीर और जसवंत की वीरता की सराहना की।
जम्मूल कश्मीर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कठुआ डीआईजी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में लगाातर ऑपरेशन जारी है। कठुआ में दो दिन पहले आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकी घने जंगलों में छिप गए थे, लेकिन हमारे जवानों ने उनका पीछा किया। जवानों ने बहादुरी से दो आतंकियों को वहीं मार गिराया था। हालांकि देश के तीन जवान भी शहीद हो गए थे। इन सुरक्षा कर्मियों के हथियारों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। टीम का सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है।