
बिहार चुनाव के बाद कश्मीर में बड़ा खेला
Jammu Kashmir Omar Abdullah Party Rift: जम्मू-कश्मीर में बडगाम सीट पर मिली हार के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) में सियासी घमासान मच गया है। पार्टी के अपने ही एक सांसद ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर परोक्ष रूप से तंज कसा है। श्रीनगर से एनसी सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने कुरान की एक आयत साझा कर अहंकार को विनाश का कारण बताया है। इस बयान को हार के बाद सीधे तौर पर उमर अब्दुल्ला पर एक बड़े निशाने के तौर पर देखा जा रहा है।
आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने अपने तंज में लिखा, ‘अहंकार इंसान को विनाश के रास्ते पर लेकर जाता है। विनम्रता और आत्मचिंतन ही आगे बढ़ने का रास्ता है।’ उन्होंने यह टिप्पणी कुरान की सूरह अल-आराफ (146) की आयत को साझा करते हुए की। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज है कि बडगाम सीट पर पार्टी की हालिया हार के बाद यह टिप्पणी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए ही की गई है, जिससे पार्टी की अंदरूनी कलह सतह पर आ गई है।
Quran:
I will turn away from My signs those who are arrogant upon the earth without right; and if they should see every sign, they will not believe in it. And if they see the way of consciousness, they will not adopt it as a way; but if they see the way of error, they will adopt… — Aga Syed Ruhullah Mehdi (@RuhullahMehdi) November 14, 2025
एक तरफ जहां पार्टी में हार को लेकर तंज कसे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने इस चुनाव में एक नया इतिहास रच दिया है। नगरोटा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवयानी राणा की जीत के साथ, अब पहली बार प्रदेश विधानसभा में चार महिला विधायक होंगी। यह राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक महिला प्रतिनिधित्व है।
यह भी पढ़ें: 2020 की ‘खटास’ खत्म! ‘मैं चाहता हूं…’, जीत से गदगद चिराग ने नीतीश से कही बड़ी बात
नए आंकड़ों के साथ, विधानसभा में महिला प्रतिनिधित्व बढ़कर 4.44% हो गया है, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले 2008, 2014 और 2024 के विधानसभा चुनावों में अधिकतम तीन महिलाएं ही विधानसभा तक पहुंचने में सफल हो पाई थीं। इन चार महिला विधायकों में देवयानी राणा के अलावा तीन अन्य नाम शामिल हैं: नेशनल कॉन्फ्रेंस की साकिना मसूद इत्तू (जो मौजूदा उमर अब्दुल्ला सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं), एनसी की शमीमा फिरदौस (जो हब्बाकदल सीट से तीन बार की विधायक हैं), और बीजेपी की शगुन परिहार (जो किश्तवाड़ से पहली बार चुनी गई हैं)। बता दें की बीते रोज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का दिल्ली ब्लास्ट के बाद कश्मीरियों को लेकर दिया बयान भी देश की मीडिया में खूब चर्चा में रहा था।






