सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की ख़बर सामने आ रही है।
ताजा घटनाक्रम में कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई। यह इलाका मशहूर अबरबल झरने के पास पड़ता है, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह इलाका पुंछ जिले की सीमा से सटा हुआ है।
पहले जब फायरिंग की आवाज सुनाई दी तो स्थानीय लोग दहशत में आ गए। उन्हें लगा कि यहां भी पहलगाम जैसी वारदात दोहराई जा रही है। लेकिन बाद में पता चला कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है, और दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।
#BREAKING: Encounter breaks out between terrorists and security forces in Tangmarg area of Kulgam in South Kashmir. Gunfight underway. J&K Police, Indian Army and CRPF on the job. More details are awaited.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 23, 2025
सामने आ रही शुरुआती जानकारी में यह बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने टीआरएफ के टॉप कमांडर को घेर लिया है। बता दें कि टीआरएफ ने बीते कल पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Day after #Pahalgamattack, #encounter breaks out at Tangmarg in #Kulgam district. pic.twitter.com/mmBfoMCu06
— Aijaz Itoo (@itoo_aijaz) April 23, 2025
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करने वाला टीआरएफ पिछले कुछ सालों से लगातार जम्मू-कश्मीर में हमले कर रहा है। जानकारी के मुताबिक यह आतंकी हमला मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। पहलगाम के बैसरन इलाके में पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे। तभी आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 28 पर्यटक मारे गए।
टीआरएफ के आतंकी टारगेट किलिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे ज्यादातर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हैं ताकि बाहरी राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर आने से बचें। 26 फरवरी, 2023 को संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ कश्मीर के पुलवामा में स्थानीय बाजार जा रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं। इस हमले में उनकी मौत हो गई।