अनंतनाग (सौजन्य-सोशल मीडिया)
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आज दक्षिण कश्मीर के लारनू में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस बीच श्रीनगर के खनयार में भी सुरक्षाबलों ने लश्कर- ए- तैयबा के एक डीविजनल कमांडर व उसके दो अन्य साथियों को मार गिराने के लिए एक अपना अभियान जारी रखा है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास यह मुठभेड़ हुई।
श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है (वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/eaSL0sVmZX — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में हुआ दर्दनाक हादसा, 10 महीने की बच्ची समेत 3 लोगों ने गंवाई जान
अधिकारियों ने बताया, कि सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जिनसें से एक स्थानीय नागरिक है और दूसरा विदेशी नागरिक है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वे किस आतंकवादी समूह के सदस्य थे।
अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में अब भी अभियान जारी है तथा आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ जारी है। बता दें कि अब तक दोनों ओर से किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर के खानयार इलाके में छिपे हैं कई आतंकी, रिहायशी इलाके में चल रहा है तलाशी अभियान
अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें।