प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनावो के मद्देनजर सुरक्षाबल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। यही वजह है कि कठुआ जिले में स्थित सेना के शिविर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे चार लोगों को पूछताछ के लिए सोमवार को हिरासत में लिया गया है। सेना के जवान संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए चारों लोग निहत्थे थे और संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्लावर स्थित सेना के शिविर के पास टहल रहे थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने तत्काल उन्हें रोका और पूछताछ के लिए एहतियातन हिरासत में ले लिया। जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में बढ़ी आतंकवादी घटनाओं और अगले महीने की 18 तारीख से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षाबल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं।
बारामूला जिले में 24 अगस्त में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थापित जांच चौकी पर शनिवार को सीआरपीएफ कर्मियों के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। यह घटना बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में एक पशु चिकित्सालय के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 92वीं बटालियन का एक दल एक नाके पर तैनात था, तभी एक आतंकवादी ने पिस्तौल से उन पर गोलियां चला दीं थी।
यह भी पढे़ं:- जम्मू-कश्मीर: आतंकी ने सीआरपीएफ चौकी पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में हुआ ढेर
आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर में चुनावों के ऐलान के बाद सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षाबल अतिरिक्त सतकर्कता बरत रही हैं। राज्य में करीब छ साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से आतंकी हमले हुए हैं। उसके मद्देनजर देखा जाय तो यहां चुनाव करवाना एक कड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा, तो वहीं दूसरी चरण के लिए 25 सिंतबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि तीसरे और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।
यह भी पढे़ं:- सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छुड़ाए छक्के, मुठभेड़ में एक आतंकी को उतारा मौत के घाट