यश दयाल (image- social media)
Yash Dayal Hotel Incident: IPL 2025 की चैंपियन आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज हुई है। युवती ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने जयपुर के सांगानेर सदर थाने में यश दयाल के खिलाफ शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सांगानेर सदर एसएचओ अनिल जैमन ने इस मामले में बताया कि जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान दयाल के संपर्क में आई थी।
बता दें कि इससे पहले यूपी के गाजियाबाद की एक लड़की ने भी यश दयाल पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यश दयाल को राहत दी थी।
युवती का आरोप है कि लगभग 2 साल पहले जब वो नाबालिग थी, तब क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर यश दयाल ने उसके साथ रेप किया। युवती ने कहा कि करियर बनाने का झांसा देकर यश दयाल ने लगातार उसका रेप किया। SHO अनिल जैमन ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने सीतापुरा में होटल बुलाकर फिर उसका रेप किया था।
थानाधिकारी अनिल जैमन के अनुसार, इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान पीड़िता ने सांगानेर सदर थाने में 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई। लड़की जब 17 साल की नाबालिग थी, तब उसके साथ पहली बार रेप हुआ था। ऐसे में यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें- धर्मांतरण-रेप व जिस्मफरोशी..निशाने पर हिंदू लड़कियां! UP में एक और ‘छांगुर गैंग’
इससे पहले गाजियाबाद की एक युवती ने यश दयाल पर यौन शोषण, हिंसा तथा धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। साथ ही उसने दयाल के साथ अपनी एक फोटो भी पोस्ट की थी। पीड़िता का दावा है कि वो पिछले 5 साल से यश के साथ रिश्ते में थी। लेकिन, यश ने शादी का झांसा देकर उसका मानसिक तथा शारीरिक शोषण किया।