File Pic
नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन (Wrestlers)आज तीसरे दिन भी जारी रहा। पहलवान अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं। वे सिंह का इस्तीफा और उन्हें जेल भेजना चाहते हैं। साथ ही रेसलिंग फेडरेशन को भंग करवाना चाहते हैं।
उधर, बृजभूषण शरण सिंह भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वे इस्तीफा देने के लिए राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दें सकते। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सिद्ध हुए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।
Wrestlers protesting against WFI arrive at the residence of Union Sports Minister Anurag Thakur in Delhi. pic.twitter.com/W5ADMPZTLR
— ANI (@ANI) January 20, 2023
फिलहाल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर प्रदर्शनकारी पहलवान पहुंच गए हैं। यहां उनकी बैठक खेल मंत्री, खेल सचिव, SAI के DG संदीप प्रधान के साथ जारी है।
बता दें कि गुरुवार देर रात तक खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बैठक हुई थी। यह बैठक चार घंटे तक चली। जिसमें कोई नतीजा सामने नहीं आया।
We're not formally authorized to speak anything on this issue. He (Brij Bhushan Sharan Singh) will address the media on Jan 22nd on Annual General Meet of WFI. We've given our official statement to Sports Ministry: Pratik Bhushan Singh, son of WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh pic.twitter.com/3p3UuFhh7Z
— ANI (@ANI) January 20, 2023
गोंडा विधायक और बृजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक ने कहा, “औपचारिक बयान WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह खुद जारी करेंगे। वे डब्ल्यूएफआई की वार्षिक आम बैठक में 22 जनवरी को मीडिया को संबोधित करेंगे। हमे सूचित किया गया है कि फेडरेशन द्वारा खेल मंत्रालय को जो औपचारिक जवाब जाना था वो 72 घंटे के अंदर दे दिया गया है।”
गौरतलब है कि, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए जाने पर फिलहाल बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर जंतर-मंतर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित 30 से अधिक पहलवानों ने कुश्ती महासंघ पर शोषण का और बृजभूषण सिंह पर मनमाने तरीके से संघ को चलाने का भी गंभीर आरोप लगाया है।