काम करती हुए दो महिलाएं (सौ. फ्रीपिक)
Government Internship: खेल, प्रबंधन या विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो भारत सरकार आपके लिए खास मौका लेकर आया है। खेल मंत्रालय ने साल 2025-26 के लिए अपना विशेष इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके जरिए 452 छात्रों को सीधे सरकारी योजनाओं और खेल प्रशासन में काम करने का मौका मिलेगा।
भारत सरकार के केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने युवाओं को व्यावहारिक अनुभव देने के लिए इस खास प्रोग्राम को तैयार किया है। चयनित छात्रों को न सिर्फ खेल मंत्रालय बल्कि भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का गौरव प्राप्त होगा। यह इंटर्नशिप किताबी ज्ञान और असल दुनिया के कामकाज के बीच के अंतर को कम करेगी।
इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इंटर्न्स को देश की सबसे बड़ी खेल योजनाओं जैसे खेलो इंडिया, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम और एशियन गेम्स ग्रुप के क्रियान्वयन में सीधे तौर पर शामिल होने का मौका मिलेगा। छात्रों को स्टेडियमों और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOE) में जाकर फील्ड लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेल नीति बनाने और लागू करने की प्रक्रिया समझने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने का मौका हाथ से न जाने दें, तुरंत करें अप्लाई
विज्ञान और रिसर्च में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए NDTL में आधुनिक लैब तकनीकों और सैंपल जांच को सीखने का मौका होगा। वहीं NADA में इंटर्नशिप करने वालों को एंटी-डोपिंग कानूनों और निष्पक्ष खेल की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा। इस अवसर के जरिए आपको कई बड़े प्रोग्राम में काम करने और सीखने का अवसर मिलेगा।
इस इंटर्नशिप के लिए चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और ऑनलाइन रखी गई है। भर्ती साल में दो बार जनवरी और जुलाई के महीने में आयोजित होगी। चयन का मुख्य आधार उम्मीदवार की 10वीं, 12वीं और स्नातक के अंकों की मेरिट लिस्ट होगी। दस्तावेजों की जांच के बाद संबंधित संस्थान अंतिम सूची जारी करेगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार खेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।