प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (डिजाइन फोटो)
PM Modi Retirement: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। राजनैतिक दल सियासी बिसात पर शह और मात का खेल खेलने के लिए तैयार हैं। इस बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने सत्ता के गलियारों से लेकर सियासी हलकों तक खलबली मचा दी है।
बिहार में चुनावी बाजी जीतने के लिए एनडीए और महागठबंधन रणनीति तैयार कर रहे हैं। दोनों ही धड़ों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल निकला है। एक तरफ एनडीए सत्ता की बागडोर अपने हाथ में बनाए रखने का प्रयास कर रही है, तो दूसरी तरफ महागठबंधन कुर्सी पर काबिज होने के लिए कोशिशे कर रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक प्रेस वार्ता हुई। जहां ’20 साल-विनाश काल’ नाम से एक ‘चार्जशीट’ जारी की गई। जिसमें नीतीश कुमार के 20 सालों के शासनकाल का लेखा-जोखा दिखाते कांग्रेस नेताओं ने बिहार की एनडीए सरकार पर कई आरोप लगाए।
’20 साल-विनाशकाल’ आज बिहार के कांग्रेस कार्यालय (सदाकत आश्रम), पटना में ’20 साल-विनाशकाल’ चार्जशीट को वरिष्ठ नेताओं, वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जारी किया. इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में अपने वक्तव्य को आप सभी के साथ साझा कर रहा… pic.twitter.com/8mGNXpHvbB — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2025
इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वह मुद्दा छेड़ दिया जो राजनैतिक हलकों में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। भूपेश ने कहा कि बीजेपी पहले 75 वर्ष से ऊपर के लोगों को रिटायर कर देती थी। आडवाणी और जोशी को मोदीजी ने रिटायर करा दिया। लेकिन अब वे भी 75 साल के हो चुके हैं।
इस दौरान भूपेश बघेल ने लहजे को थोड़ा और तीखा करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार, इंजन खराब होने पर धुआं छोड़ने लगी है। बघेल के इस बयान को पीएम मोदी की उम्र से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके बाद एक बार फिर उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया है।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भी दावा किया था कि पीएम मोदी तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे। उनकी उम्र 75 वर्ष की होने वाली है इसलिए वह रिटायरमेंट लेंगे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ की बजाय अमित शाह को पीएम बनाया जाएगा।
इसके बाद 11 जुलाई को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ‘मोरोपंत पिंगले: द आर्किटेक्ट ऑफ हिंदू रिसर्जेंस’ किताब के विमोचन के दौरान कहा था कि 75 वर्ष पूरे हो जाने पर आपको साल ओढ़ाए जाने का मतलब है कि अब आपको रिटायर हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 20 साल-विनाश काल: कांग्रेस ने निकाली नीतीश कुमार की चार्जशीट, बिहार में अब आएगा सियासी भूचाल!
हालांकि, बाद में उन्होंने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मैंने यह बात मोरोपंत पिंगले के संदर्भ में कही थी। बाकी न तो मैं किसी से रिटायर होने के लिए कह रहा हूं और न हीं मैं 75 वर्ष पूरे होने पर रिटायर होने जा रहा हूं। गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत और 17 सितंबर को पीएम मोदी ने 75 वर्ष पूरे किए हैं।
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई पार्टी नेताओं की तरफ से भी कहा जा चुका है कि पीएम मोदी न सिर्फ यह कार्यकाल पूरा करेंगे, बल्कि 2029 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसे में भूपेश बघेल ने जो कुछ कहा है वह एक चुनावी बयान से ज्यादा कुछ नहीं है।
इसके इतर राजनैतिक पंडितों के मुताबिक एक सत्य यह भी है कि पीएम मोदी के कद का दूसरा नेता फिलहाल न तो भारतीय जनता पार्टी के पास है और न ही विपक्ष के पास। इस लिहाज से देखा जाए तो भाजपा अपने भविष्य को बनाए रखने के लिए पीएम मोदी को रिटायर करने जैसा रिस्क लेने से बचेगी।