नेहा सिंह राठौर (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार को घेरा है। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई है, जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है, इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया और सरकार से सवाल किया कि राष्ट्रवाद के नाम पर सत्ता में आई सरकार से आतंकी हमलों को लेकर सवाल क्यों नहीं पूछे जाने चाहिए। क्या 56 इंच के सीने और लाल आंखों वाले प्रधानमंत्री सवालों से परे हैं?
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि 56 इंच के सीने पर देश के सभी मुद्दों को समेटने वाले मोदी जी की सरकार में अगर आतंकी हमले होते हैं और नागरिक मारे जाते हैं तो क्या मोहम्मद अली जिन्ना और नेहरू जी से सवाल पूछे जाएंगे। नागरिकों की मौत पर आतंकी हमलों पर सवाल क्यों नहीं पूछे जाने चाहिए। वहीं, केंद्र सरकार और सुरक्षा बल इस हमले के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर रहे हैं।
राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकारों से आतंकी हमलों पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिये?
क्या छप्पन इंच की छाती और लाल आँखों वाले प्रधानमंत्री सवालों से परे हैं?#PahalgamTerroristAttack #Pahalgam #pahalgamattack #पहलगाम_आतंकी_हमला pic.twitter.com/LYI9dgVxK5
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 23, 2025
केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि इस हमले का सख्ती से जवाब दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आश्वासन दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस हमले का जल्द ही कड़ा जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी आतंकी हरकतों से डरने वाला नहीं है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
पहलगाम अटैक से संबंधित सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पहलगाम में हुए इस बर्बर आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन टीआरएफ ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ ने ली है। टीआरफ को कश्मीर में टारगेट किलिंग के लिए जाना जाता है। इसका मकसद घाटी में गैर कश्मीरी और हिंदुओं को निशाना बनाकर कश्मीर के लोंगो के प्रति देश के अन्य लोगों के मन में नफरत भरना है।