NSA अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने 7 मई की रात को करीब एक बजे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हवाई हमला करके 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।
इसी बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कई देशों के एनएसए से बातचीत की है। डोभाल ने अपने समकक्षों से बातचीत में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
पाकिस्तान को भारत से इस तरह के जवाब की उम्मीद नहीं थी, खासकर इस बात की, कि भारत ने उनके देश में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर इस तरह के हवाई हमले को अंजाम दे सकता है। पाकिस्तान ने भारत को जवाबी कार्रवाई की धमकी देना शुरू कर दिया है। इसके चलते भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई, जापान, रूस और चीन के एनएसए और विदेश मंत्रियों से बात की है।
एनएसए ने बुधवार को अपने समकक्षों से बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि भारत तनाव बढ़ाने के पक्ष में नहीं है न ही उसका ऐसा कोई इरादा है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने भारत के हवाई हमले के जवाब में कोई कदम उठाया तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।
जानकारी के मुताबिक डोभाल ने रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु और चीन की सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से बात करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने के साथ भी भारत ने संपर्क किया और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी गई।
Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद का पूरा परिवार खत्म
चीन और रूस से पहले एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत कर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। इसकी पुष्टि अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास ने की। उन्होंने लिखा कि भारत ने किसी भी पाकिस्तानी नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया, सिर्फ आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया है। भारत की कार्रवाई बेहद नपी-तुली, सटीक और जिम्मेदार रही है।