सलमान खुर्शीद
नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद पूरी दुनिया की नजर बांग्लादेश पर है। वहीं बांग्लादेश में फैली इस अराजकता का असर अब भारतीय राजनीति पर भी दिख रहा है, जहां कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के एक बयान ने पूरे देश की सियासत में गर्माहट ला दी है।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश की भयावह स्थिति को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद पूरे देश में इसका विरोध होना शुरू हो चुका है खासकर बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है। तो आईए जानते है कि सलमान खुर्शीद के बयान पर किसने क्या कहा।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मुजीबुर रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स के विमोचन के मौके पर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- UPSC सिलेक्शन रद्द होने पर पूजा खेडकर ने दिल्ली HC में दिया दलील, कहा- उम्मीदवारी रद्द करने का आदेश अभी तक नहीं मिला
इसके साथ ही खुर्शीद ने कहा कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है। लेकिन सच्चाई सतह के कहीं नीचे है। बांग्लादेश जुलाई से हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों की लहर से हिल गया था जिसके बाद शेख हसीना को इस्तीफा देने और देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।
हालांकि उनके इस बयान का जब जोरदार मात्रा में विरोध होने लगा तो कांग्रेस नेता ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैं जो भी कहता हूं सार्वजनिक रूप से कहता हूं, निजी तौर पर कभी नहीं। लेकिन तभी तक देर हो चुकी थी और खुर्शीद के इस बयान को बीजेपी ने आधार बनाकर कांग्रेस पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया।
सलमान खुर्शीद के बयान पर सियासी गर्माहट बढ़ते ही बीजेपी दिग्गज नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद के बयान से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी किस तरह की सोच रखती है। मुझे याद है जब राहुल गांधी संसद में खड़े होकर कहते थे कि इस देश में आग लग जाएगी, दंगे हो जाएंगे, प्रधानमंत्री पर हमला होगा। यहां तक कि विदेश यात्राओं के दौरान भी राहुल गांधी कई लोगों से छुपकर मिलते थे।
इसके साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि आज पता चला कि उनकी मंशा क्या थी। यह बहुत गंभीर मामला है। जब भारत में चारों तरफ ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। क्या कांग्रेस पार्टी जो देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है, वह ऐसा चाहती है? वे चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं, जिसके कारण वे इस तरह की अराजकता फैलाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-‘हिंदुओं को निशाना बनाया गया’ सदन में बांग्लादेश हिंसा को लेकर एस जयशंकर ने किया बड़ा खुलासा
संबित पात्रा के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाला बयान है। इंदिरा गांधी ने 1975 में तानाशाही की पराकाष्ठा करते हुए देश में आपातकाल लगाया था। अभी भी कांग्रेस के नेताओं के अंदर आपातकाल की आत्मा घूम रही है, बांग्लादेश में मंदिर तोड़ना, हिंदूओं को मारना, विपक्षी नेताओं को चुन-चुन कर मारना, इस पर कांग्रेस के लोग तालियां बजा रहे हैं? किस बात की खुशी हो रही है? ये सोच ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के इस विवादित बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सलमान खुर्शीद के बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जहां तक बांग्लादेश का सवाल है, वह भारत सरकार के साथ खड़ी है क्योंकि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन सलमान खुर्शीद जैसे नेता यह कहकर भारत के लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं कि वहां जो हिंसा हुई वह भारत में भी हो सकती है। यह कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रवाद पर राजनीति करने का एक और उदाहरण है।