उत्तराखंड में भी बारिश और हिमपात (सौजन्यः सोुुशल मीडिया)
Weather Updates:दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। हालांकि, कई इलाकों में जलभराव और पेड़ों के उखड़ने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 4 मई तक तेज़ आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी और कुछ फ्लाइट्स का रूट भी बदलना पड़ा।
मौसम की मार सिर्फ ट्रैफिक और फ्लाइट्स पर ही नहीं पड़ी, बल्कि जानमाल का नुकसान भी हुआ। तड़के हुई भारी बारिश के दौरान नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में एक मकान ढहने से 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। IMD ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी के आरके पुरम, खानपुर, मिंटो रोड और मेजर सोमनाथ मार्ग जैसे इलाकों में जलभराव भी हो गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य चलाया गया। साथ ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में स्कूल प्रशासन और स्थानीय निकायों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली के जैसे ही उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है. यहां बादलों का डेरा छाया हुआ है और खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है. गुरुवार को केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ. जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम में हल्की वर्षा की सूचना मिली है. इसके अलावा हेमकुंड साहिब और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है, जिससे वहां का तापमान और अधिक गिर गया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए चेतावनी जारी की है , पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेशभर में मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी. शुक्रवार को भी उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आंशिक से लेकर घने बादल छाए रह सकते हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि मैदानी इलाकों में गर्जना, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.
देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के भरतपुर में 77 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर और उदयपुर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। जैसलमेर में तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हरियाणा के यमुनानगर, पानीपत, पलवल से लेकर यूपी के आगरा, मथुरा, हाथरस और राजस्थान के डीग-भरतपुर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्री-मानसून गतिविधियों की वजह से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अगले कुछ दिनों तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, मई के दौरान सामान्य से ज्यादा तापमान और लू चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई जबकि जोधपुर तथा उदयपुर संभाग में तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिक, 77 मिलीमीटर वर्षा कामां (भरतपुर) में दर्ज की गई।
मौसम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 6 से लेकर 8 मई तक मौसम थोड़ा हल्का रहेगा, लेकिन ‘स्कैटरड रेन’ यानी बिखरी हुई बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इसका मतलब है कि कुछ जगहों पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जबकि बाकी इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि आज से 5 मई तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौर को ‘फेयरली वाइडस्प्रेड रेन’ (FWS) कहा जा रहा है, यानी यह बारिश कुछ-कुछ अंतराल पर अलग-अलग जगहों पर हो सकती है।
बिहार के विभिन्न हिस्सों में अगले 2 दिनों तक तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात यानी आकाशिय बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार से ही बारिश का माहौल बना हुआ है। इससे तापमान में गिरावट हुई और मौसम सुहाना हो गया। आईएमडी ने राज्य के अधिकतर जिलों में रविवार तक बारिश होने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।