त्योहारों के बीच देश में मौसम का बदला-बदला मिजाज (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Today Weather Update: देश भर में मौसम इन दिनों अजब रंग दिखा रहा है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में मानसून की विदाई के बाद लोग भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर बिहार समेत 17 राज्यों में त्योहारों के ठीक पहले बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय एक लो-प्रेशर क्षेत्र के कारण मौसम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिन कई क्षेत्रों के लिए बारिश लेकर आएंगे।
मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में पूर्वी, मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ इलाकों में तो तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की भी आशंका है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, दक्षिण में तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी बादल बरसने की पूरी संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
बिहार में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर बिहार पर भी पड़ रहा है। इसी वजह से दुर्गा पूजा और दशहरे के दौरान भी राज्य के दक्षिण और मध्य भागों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बारिश के बावजूद उच्च आर्द्रता और तापमान के कारण उमस भरी गर्मी से पूरी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘जिसे बेल नहीं देनी, उसे जस्टिस बेला के पास भेज दो?’ आरोपों पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने तोड़ी चुप्पी
बिहार के ठीक विपरीत, उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है, जिससे मौसम शुष्क हो गया है। अगले पांच दिनों तक किसी भी इलाके में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत ज्यादातर जिलों में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। दिन में तेज धूप और उमस लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।