मौसम की एआई तस्वीर
IMD Weather News: देशभर में एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ने लगा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए तेज बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी आज बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है…
दिल्ली में आज यानी 22 अगस्त को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। अनुमान है कि यह बारिश 25 अगस्त तक जारी रह सकती है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी चलने की भी संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग शिमला ने चेतावनी दी है कि हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में तेज से मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने खराब मौसम की चेतावनी दी है। आईएमडी देहरादून के अनुसार चंपावत, बागेश्वर,नैनीताल और पिथौरागढ़ में तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी बढ़ा सकती है। वहीं अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 से अधिक जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, अंबेडकरनगर, महोबा, बिजनौर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर,चित्रकूट और रामपुर में मूसलाधार बारिश से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
बिहार में भी आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गया, नवादा, रोहतास, जमुई, समस्तीपुर, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, दरभंगा और बेगूसराय में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, सिवान, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, सारण, भोजपुर में आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:- IMD Weather Update: UP-बिहार में मौसम की बेरुखी तो दिल्ली में यमुना उफान पर, जारी रहेगा बारिश का कहर
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश से थोड़ी राहत रहेगी। हालांकि मंदसौर, शिवपुर कला, मुरैना, नीमच, भिंड और शिवपुरी जिलों के लिए मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
22 अगस्त को राजस्थान में कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग जयपुर ने चेतावनी दी है कि उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और पाली जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। वहीं भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, सिरोही और कोटा समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।