मौसम की सांकेतिक तस्वीर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Weather Forecast Today: देशभर में इस समय लगातार मॉनसून सक्रिय है और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। कई राज्यों में वर्षा ने तबाही मचाई है, लेकिन पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में स्थिति सबसे गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। साथ ही, IMD ने दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-NCR में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान पर आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश व आंधी-तूफान की संभावना है। वहीं, 10 और 11 सितंबर को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार बने रहेंगे। मंगलवार को अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। जारी चेतावनी के अनुसार, आज प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली,अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी जैसे पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कई स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, संतकबीर नगर, बस्ती, जौनपुर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बहराइच और श्रावस्ती समेत कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Mausam: गर्मी-उमस और भारी बारिश… जानें दिल्ली-NCR से लेकर UP-बिहार तक कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पटना, समस्तीपुर समेत कई इलाकों का मौसम बदल चुका है। यहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन आसमान में छाए काले बादल और गड़गड़ाहट लोगों के मन में डर भी पैदा कर रहे हैं। इसी को देखते हुए पटना मौसम केंद्र ने आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।