प्रियंका गांधी के रोड शो में कांग्रेस और CRPF के बीच झड़प
वायनाड : वायनाड लोकसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव के दौरान 10 नवंबर को उस समय सनसनी फैल गई, जब कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के बीच झड़प हो गई। यह घटना वडुवांचल, मुप्पैनद और कलपेट्टा में हुई, जहां प्रियंका गांधी वाड्रा अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार कर रही थीं।
प्रियंका गांधी वाड्रा इस घटना से प्रभावित नहीं हुईं और उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी। हालांकि, इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और चुनावी माहौल में राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने जानबूझकर कार्यकर्ताओं को परेशान किया, जबकि सीआरपीएफ ने दावा किया कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
#WATCH | Wayanad, Kerala: A clash broke out between Congress worker and CRPF during the road show of Congress candidate for Wayanad Lok Sabha seat bye-elections Priyanka Gandhi Vadra’s roadshow at Vaduvanchal, Muppainad Kalpetta pic.twitter.com/9EOubAxiu8
— ANI (@ANI) November 10, 2024
वायनाड में इस समय उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। वायनाड सीट कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट मानी जाती है, क्योंकि यहां से राहुल गांधी पहले सांसद थे। ऐसे में इस उपचुनाव का नतीजा कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी का रांची में शानदार रोड शो, जनसमर्थन का उमड़ा जनसैलाब
यह भी पढ़ें –सीएम साहा का बड़ा ऐलान, त्रिपुरा बनेगा मेडिकल हब, स्वास्थ्य सेवा में होगा क्रांतिकारी बदलाव