वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के साथ मारपीट (सोर्स: एक्स@mukeshnayakINC)
दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मारपीट की घटना सामने आई है। झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोच में सवार एक यात्री को 7-8 लोगों ने पीटा। यूपी के झांसी के बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर इस मारपीट का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि झांसी जिले के बबीना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच ई-2 में सवार हुए थे। राजीव सिंह की सीट संख्या 8 थी, जबकि उनकी पत्नी कमली सिंह 50 नंबर सीट पर और बेटा श्रेयांश सिंह 51 नंबर की सीट पर बैठा था।
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि राज प्रकाश नाम का यात्री खिड़की की तरफ सीट नंबर 49 पर बैठा था। विधायक ने उसे अपनी सीट नंबर 8 पर जाने को कहा। राज प्रकाश ने अपनी सीट बदलने से इनकार कर दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची, कोच में 7 से 8 लोग आ गए और सीट नंबर 49 पर बैठे राज प्रकाश की पिटाई कर दी। यात्री की लात-घूंसों से पिटाई की गई। जिससे उसकी नाक भी टूट गई।
जिस वक्त ट्रेन में मारपीट हुई उस समय पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी उसी कोच में सवार थे। पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर घटना के बारे में लिखा कि “दे भारत (20172 दिल्ली से भोपाल) में एक्ज़क्यूटिव क्लास (E2) में सीट नंबर 50 पर बैठे 1 व्यक्ति के साथ 7/8 बाहर से आए लोगों ने पूरे कोच के यात्रियों के सामने मारपीट की घायल व्यक्ति के नाक, मुंह, कान से खून बहने लगा इन लोगों का साथ पुलिस के कुछ लोग भी दे रहे थे।”
उन्होंने आगे लिखा कि वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये स्तिथि है तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या हाल होगा, इस तरह की घटनाएं यात्रियों को भयभीत करने का काम करती है। रेल मंत्री से आग्रह है इस और विशेष ध्यान देनी की जरूरत है।
इस घटना के बाद राज प्रकाश दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत कर रहा हूं। इस घटना के का एक वीडियो कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और भाजपा सरकार पर सवाल उठाए।
वंदे भारत ट्रेन में बुज़ुर्ग यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इनकार किया — बबीना के BJP विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झाँसी स्टेशन पर पीटा!
नाक से खून निकल आया…
ये है “सुशासन” की असलियत?उत्तर प्रदेश में कानून नहीं, #गुंडा_राज चल रहा है!#VandeBharat #UPNews #BJP pic.twitter.com/h8SBuTKx0t
— Mukesh Nayak (@mukeshnayakINC) June 19, 2025
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने घटना के पीड़ित का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वंदे भारत ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री ने सीट नंबर 49 बदलने से मना कर दिया। झांसी स्टेशन पर बबीना के भाजपा विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने उन्हें पीटा। उनकी नाक से खून बहने लगा… ये है “सुशासन” की असलियत? उत्तर प्रदेश में कानून नहीं, गुंडा राज है।
ट्रेन में सवार कीर्ति नाम की यात्री ने बताया कि राज प्रकाश जी 49 नंबर सीट बैठे हुए थे। 15 से 20 लोग झांसी स्टेशन से इस ट्रेन में चढ़े और उनके ऊपर लात-घूंसे, चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। उनके नाक में फ्रैक्चर हो गया और वह खून से लथपथ हो गए थे।
अहमदाबाद विमान हादसा: ब्लैक बॉक्स भारत में ही होगा डिकोड, अमेरिका न भेजने पर सरकार ने दिया ये जवाब
एक अन्य यात्री ने बताया कि वहां तीन-चार पुलिसकर्मी थे, जब पुलिस ही इसमें शामिल है तो हम किससे मदद मांग सकते हैं। मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई। उसके बाद पुलिस बेखबर हो गई। फिर रेलवे पुलिस आई। वे दूसरी तरफ से आए। उस समय पुलिस विभाग के तीन-चार लोग थे, जिनके सामने यह मारपीट हुई।