सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
चेन्नई : एक बड़ी खबर के अनुसार जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर आज रविवार सुबह एयरपोर्ट पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। इस बाबत एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए।
मामले बाबत बताया गया कि, विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार, पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने यह भी कहा कि विमान को आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, बीते अक्टुबर 2024 को भी चेन्नई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया था। तब यहां एक मस्कट से 146 यात्रियों को लेकर चेन्नई आ रहे एक विमान का शनिवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय टायर फट गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)