त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक साहा ने कहा शुरू होगा मैत्री सेतु और अगरतला-अखौरा रेल लिंक
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने कहा कि दक्षिण त्रिपुरा में मैत्री सेतु और अगरतला-अखौरा (Bangladesh) रेल लिंक बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ने वाले फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का उद्घाटन नौ मार्च 2021 को संयुक्त रूप से किया गया था।
अगरतला-निश्चिन्तपुर (Indian part of Agartala-Akhaura rail link) का उद्घाटन एक नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने किया था। ये दोनों संपर्क सेवाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, चुनाव लगभग समाप्त हो चुका है और नयी सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने हमेशा एक्ट ईस्ट नीति पर जोर दिया है के नेतृत्व में हमें एचआईआरए (Highway, I-way, Railway, Airway) मॉडल मिला है। मैत्री सेतु जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। साहा ने कहा, अगरतला-अखौरा रेलवे लिंक का परीक्षण पहले ही पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही चालू भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में निवेश करने के लिए कई निवेशक आ रहे हैं।
सीएम ने कहा, त्रिपुरा का भविष्य उज्ज्वल है। रेल संपर्क स्थापित होने के बाद हम कम समय में कोलकाता पहुंच सकेंगे। रेलवे बोर्ड के बुनियादी ढ़ांचा सदस्य अनिल कुमार खंडेलवाल ने 15 मई को निश्चिंतपुर रेलयार्ड (Indian part of Agartala-Akhaur) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, अगरतला-अखौरा रेलवे परियोजना में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी। (एजेंसी)