सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: देश के तकरीबन हर हिस्से में मानसून आने के बाद से ही लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों और राजस्थान में तो इस बार मानसूनी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। लेकिन अब मानसून का फोकस दक्षिण पश्चिम से शिफ्ट होकर उत्तर पूर्व पर होने वाला है।
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। IMD के अनुमान के मुताबिक कई राज्यों में कल जोरदार बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा पूर्व हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आसमानी आफत आने वाली है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश ने आते जाते हुए यहां के बाशिंदों को उमस और चिपचिपी गर्मी से हल्की राहत दी है। वहीं, रविवार को भी मौसम विभाग ने यहां मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है।
बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां कई जिलों में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को मध्य और पूर्वी यूपी में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पड़ोसी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी IMD ने भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्व में उत्तर प्रदेश से सटे बिहार में भी रविवार को जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दक्षिण भारतीय राज्य केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के आसार को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इन राज्यों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश, अमरनाथ यात्रा कल तक के लिए स्थगित
रविवार को पश्चिम उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों पर कुदरत का कहर बरपने वाला है। IMD रविवार को असम, मेघालय के साथ-साथ सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अनुमान जताया है। जिसके चलते इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।