प्रेमानंद महाराज (सोर्स- सोशल मीडिया)
Death threat to Premananda Maharaj: मथुरा के प्रतिष्ठित संत प्रेमानंद महाराज ने महिलाओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। लेकिन अब तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक एक फेसबुक पोस्ट के के जरिए युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
प्रेमानंद महाराज को यह धमकी मिलने के बाद मथुरा के साधु संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वे लगातार धमकी देने वाले व्यक्ति पर एक्शन लेने और उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि यह युवक कौन है? और कहां कहा रहने वाला है?
दरअसल, हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने युवाओं को मनमानी और गलत आचरण से बचने की सलाह दी थी। इस वीडियो में संत प्रेमानंद महाराज ने आज के समाज में बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप के बढ़ते चलन पर चिंता जताई थी। जिसे उन्होंने युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक बताया था। इसी वीडियो के चलते युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी है।
सतना के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “ये पूरे समाज का मामला है! अगर मेरे परिवार के बारे में बोलता, तो वो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसकी गर्दन उतार लेता।” शत्रुघ्न सिंह ने अपनी प्रोफाइल को खुद को पत्रकार बताया हुआ है।
इस धमकी की खबर फैलने के बाद हिंदू संगठनों और संतों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने प्रेमानंद महाराज को गलत नज़र से देखा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “हम किसी भी अपराधी की गोली अपनी छाती पर खाने को तैयार हैं।” साथ ही, उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: लव मैरिज करने वालों को प्रेमानंद जी महाराज की 5 खास टिप्स, संबंध रहेगा अटूट
फलारी बाबा के अलावा महंत रामदास जी ने कहा कि गाय, कन्या और साधु की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रेमानंद महाराज के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को साधु समाज माफ नहीं करेगा। वहीं, इस मामले को लेकर जिस तरह से संतों में रोष नजर आ रहा है उससे बवाल मचने के आसार दिखाई दे रहे हैं।