माता वैष्णो देवी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Mata Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और अर्धकुवारी के पास भूस्खलन की वजह से पिछले 17 दिनों से माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित है। लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही माता वैष्णो देवी का दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुलने जा रहा है।
पिछले दिनों भूस्खलन, भारी बारिश और ट्रैक की जरूरी मेंटेनेंस की वजह से कुछ समय के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा स्थगित की गई थी। लेकिन अब जबकि मौसम साफ होने लगा है। जिसे देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यात्रा दोबार से शुरू होने और भक्तों के दर्शन के लिए दरबार खुलने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। वहीं, श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए तैयार रहने को कहा है।
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से वैष्णो देवी यात्रा करना मुश्किल हो गया था। जिसको देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यात्रा को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया था। अब, मौसम में सुधार के संकेत मिलने के बाद बोर्ड ने यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। श्राइन बोर्ड के अनुसार, मौसम सहित सब कुछ ठीक रहा तो 14 सितंबर से भक्तों के लिए यात्रा शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि, 26 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। अब श्राइन बोर्ड ने 14 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को दोबारा शुरू करने के संकेत दिए हैं।
ये भी पढ़ें : बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला कानून के दरवाजे पहुंचा, दिल्ली हाईकोर्ट को मिले ईमेल से अफरा-तफरी
इसके अलावा श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि, वो अपनी वैलिड पहचान पत्र साथ रखें और यात्रा के लिए तय किए गए रास्तों का ही इस्तेमाल करें। श्राइन बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए है कि, तीर्थयात्री ग्राउंड स्टाफ के साथ पूरा को-ऑपरेशन करें ताकि यात्रा सुखद और सुरक्षित रहे। श्रद्धालुओं लाइव अपडेट्स, बुकिंग सर्विसेज या हेल्पलाइन सपोर्ट चाहिए, श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर विजिट कर सकते हैं। इस ऑफिशियल वेबसाइट पर यात्रा से जुड़ हर जानकारी भक्तों को दी जाएगी।